रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों के दीदार करना एक बार फिर महंगा हो गया है। रणथंभौर देश का ऐसा पहला अभ्यारण्य है, जहां पर्यटन इतना महंगा है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व का आने वाले दिनों में भ्रमण करने का मन बना रहे पर्यटकों की जेब पर यह भ्रमण और भी महंगा पड़ सकता है।
वन विभाग की ओर से एक बार फिर से रणथम्भौर नेशनल पार्क भ्रमण की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते फिर से सैलानियों को पार्क भ्रमण के लिए पहले से अधिक राशि वहन करनी पड़ेगी। रणथंभौर में नए वित्तीय वर्ष से वन विभाग के प्रवेश शुल्क में 1.3 से 6.45 फीसदी तक इजाफा हुआ है।
रणथंभौर में जिप्सी के 1305 की जगह अब 1322 रुपए और कैंटर के 791 की जगह 806 रुपए लगेंगे। बदलाव कल सेवन विभाग के अनुसार रणथंभौर भ्रमण की नई दरें एक अप्रैल को सुबह की पारी से लागू की जाएगी। वहीं पूर्व में एडवांस बुकिंग करा चुके पर्यटकों को भी वन विभाग को डिफरेंस अमाउंट जमा कराना अनिवार्य होगा।
सरकार के आदेश के अनुसार आज शनिवार एक अप्रैल से पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की एंट्री फीस में वृद्धि की गई है। नई दरें एक अप्रैल को सुबह की पारी से ही लागू होगी। जिन लोगों ने पूर्व से बुकिंग करवा रखी है उनसे डिफ्रेंस राशि ली जाएगी।