जिले में कोविड टीकाकरण में कार्य कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में 555 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की गई थी।
इन कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिले के 10 स्वास्थ्य सहायकों द्वारा कोविड टीकाकरण में संतोषजनक कार्य नहीं किए जाने के कारण इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार इन 10 संस्थानों पाली, बहरांवडा खुर्द, करेल, मलारना स्टेशन, पीपल्दा, यूपीएचसी बजरिया, सिटी डिस्पेंसरी में 1-1 व हिंगोटिया के 3 कोविड हेल्थ सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही भविष्य में भी कोविड टीकाकरण कार्य में कोताही बरतने वाले कार्मिकों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी।