लोकसभा आम चुनाव 2019 में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य अर्जित करने की कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र लोढ़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप अभियान के अन्तर्गत जिले के होटलियर्स के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी किषोर कुमार द्वारा जिले में आयोजित हो रही रोचक स्वीप गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए उपस्थित होटलियर्स को उनके होटल्स में शुभंकर शेरू के मतदाता जागरूकता के संदेश प्रसारित वाले सेल्फी स्टैंड, पोस्टर, बैनर प्रदर्शित करने के लिए उपनिर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में स्वीप सहप्रभारी नीरज कुमार भास्कर, विकास अधिकारी डाॅ.सरोज बैरवा एवं डीपीएम राजीविका डाॅ.सुमन तथा होटलियर्स उपस्थित रहे।