सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला पहुंचे घटनास्थल
बदमाशों ने ह*त्या कर बुजुर्ग महिला के हाथ – पैरों से चांदी के आभूषण और नगदी चुराई
सवाई माधोपुर जिले की खंडार विधानसभा क्षेत्र के छाण गांव में आज बुधवार की को एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला की ह*त्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को छाण गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के सिर पर पत्थर मा*रकर बेरहमी से ह*त्या कर दी। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के हाथ – पैरों में पहने चांदी के कड़े व कान, गले और नाक में पहने सोने के जेवरात तथा नकदी चुरा करके ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृ*तका धापू देवी उम्र 70वर्ष पत्नी मोतीलाल माली निवासी बड़का मोहल्ला छाण की रहने वाली है। जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण अनिल डोरिया, खंडार थानाधिकारी दिनेश बैरवा और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
बदमाशों ने बेरहमी से की बुजुर्ग महिला की ह*त्या:-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृ**तका के बेटे ने बताया कि सुबह पूरा परिवार खेत पर काम करने के लिए चला गया था। शाम को जब परिवार वापस घर पहुंचा तो उनकी मां अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिली। सिर पर चोट लगने के निशान थे व सर से खू*न बह रहा था। परिजनों ने बताया कि महिला की ह*त्या करने के बाद बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के हाथ – पैरों, नाक, कान और गले में पहने आभूषण निकालने के लिए पत्थर या अन्य किसी औजार से उनके हाथ-पैरों को बेरहमी से दबोचा गया है तथा जबरदस्ती आभूषणों को हाथ – पैरों से निकाला है।
इसके बाद उन्होंने छाण पुलिस चौकी को इस बारे में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के श*व की जांच शुरू की। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज्ञात बदमाश महिला के एक किलो के पैरों के कड़े, हाथों से पांच सौ ग्राम चांदी के हाथ के कड़े व जंतर सहित सोने की बाली आदि चोरी करके ले गए हैं। शाम को जब ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो यह खबर आग की तरह फेल गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीण दहशत में है।