जयपुर: खाद्य सुरक्षा कानून के तहत नमूनों की सूचना केंद्र के पोर्टल पर दर्ज नहीं करना 9 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को भारी पड़ गया है। जिसे लेकर खाद्य आयुक्त इकबाल खान ने 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। जानकारी के अनुसार इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक लिए गए नमूनों और उन पर की गई 132 मामलों में कार्रवाई की जानकारी फूड सेफ्टी कंप्लाइंस सिस्टम पर अपलोड नहीं करने के मामले में विभाग ने 9 फूड सेफ्टी ऑफिसरों (एफएसओ) को नोटिस जारी किए है।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के कमिश्नर इकबाल खान ने आज इस लापरवाही के लिए एफएसओ नरेन्द्र कुमार चेजारा, नरेन्द्र शर्मा, रतन सिंह गोदारा, दीपक सिंधी, पवन कुमार गुप्ता, रमेश चंद यादव, राजेश नागर, नंद किशोर कुमार और अवधेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खाद्य आयुक्त ने इस देरी को गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी चूक नहीं हो। यह कदम खाद्य सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।