आदिशक्ति फाउंडेशन जयपुर जिला कार्यकारिणी द्वारा श्री राम मंदिर आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन श्री राम मंदिर आश्रम में किया गया। आयोजन की शुरुआत सुबह 8 बजे से श्री राम भगवान की प्रभात फेरी निकाल कर की गई तत्पश्चात दिनभर मंदिर प्रांगण रामधुन से गूंजायमान रहा। आदिशक्ति फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में जगह-जगह गुलाल की रंगोली व दीपक सजाकर रंगोली बनाई गई। शाम को श्री राम भगवान की महाआरती कर आदिशक्ति फाउंडेशन की तरफ से मंदिर में आए हुए सभी श्रद्धालुओं भक्त जनों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही आदिशक्ति फाउंडेशन की ओर से मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें आदिशक्ति फाउंडेशन की प्रमुख सदस्य विनीता सेवदा द्वारा कीर्तन में समा बांध कर भक्तजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात राधिका रेस्टोरेंट में आदिशक्ति फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा जयपुर जिला कार्यकारिणी बनाये जाने के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा पंवार वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी सदस्यों से जुड़ीं। उन्होंने सभी सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी इसी प्रकार एकजुट होकर समाज सेवा भाव से कार्य जारी रखें। बैठक में जयपुर जिला कार्यकारिणी के विस्तार और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गयी, बैठक समापन पर सभी ने सहभोज किया। कार्यक्रम में आदिशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिखवाल, राजस्थान प्रदेश संयोजक रविंद्र कुमार शर्मा, राजस्थान प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह खंगारोत, राजस्थान मीडिया सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कट्टा, शीला शर्मा जिला अध्यक्ष, रेखा राजावत जिला महासचिव आदिशक्ति फाउंडेशन सहित जयपुर जिला कार्यकारिणी मौजूद रही।