राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशन में श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा बालगृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बालगृह के स्नानागार, रसोईघर, परिसर और बालगृह की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जांच की गई। बालगृह में आवासीय बालकों के स्वास्थ्य परीक्षण, प्रतिमाह बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु बालगृह अधीक्षक को निर्देश प्रदान किए गए। कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए बालगृह में आवासित बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, मास्क और सेनेटाईजर आदि का उपयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किए। साथ ही उपस्थित बच्चों को भोजन का अधिकार, निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, प्रदूषण रहित जल तथा हवा का अधिकार आदि की जानकारी देते हुए श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि भोजन का अधिकार समाज के हर एक व्यक्ति को भूख से मुक्ति दिलाता है तथा साथ ही उसे सुरक्षित और पोषक भोजन उपलब्ध कराता है। प्रदूषण रहित जल और हवा के अधिकार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है, आबादी बढ़ने से प्रदूषण भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। प्रदूषण चाहे पानी की वजह से हो या हवा की वजह से इसने मानव स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। इस प्रदूषण की वजह से मानव को कैंसर, शुगर और ह्दय रोग आदि बीमारियां हो रही है। जब आबादी बढ़ती है तो यह आवश्यक है कि मानवीय जरूरतें भी पूरी की जाएं।
साथ ही रालसा और नालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उपस्थित बच्चों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर 8306002136 और लैंडलाईन नंबर 07462-294301 पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। प्राधिकरण की हेल्पलाईन कोरोना मरीज एवं उनके परिजनों की मदद करने हेतु 24 घंटे संचालित की जा रही है। आमजन को कोरोना मरीज, उनके परिजन को कोविड-19 जांच, वैक्सीन लगाने, अस्पताल में बैड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की कमी एवं अस्पताल से संबंधी अन्य सुविधाएं प्राप्त नहीं होने पर प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर 8306002136 एवं लैंडलाईन नंबर 07462-294301 के माध्यम से मदद लेने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर बालगृह सचिव हरिशचन्द्र उपाध्याय, अधीक्षक माया शर्मा, गृहमाता रानी शर्मा और प्रबन्धक प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।