सीकर एसीबी ने कुचामन नगर पालिका के जेईएन को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रैप
सीकर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कुचामन (नागौर) नगर पालिका के जेईएन को किया ट्रैप, 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी जेईएन कमलेश को रंगे हाथों किया ट्रैप, ठेकेदार नोलाराम का पेमेंट जारी करने की एवज में मांगी थी घुस, सीकर एसीबी उपाधीक्षक जाकिर हुसैन की अगुवाई में हुई कार्रवाई, एसीबी ने आरोपी जेईएन के घर की भी ली तलाशी।