पुलिस ने भरा सफाईकर्मी की बहन का मायरा
कोटा: कोटा ग्रामीण जिले की सिमलिया थाना पुलिस अनोखी मिसाल पेश की है। कोटा ग्रामीण के सिमलिया क्षेत्र में सिमलिया थाना अधिकारी और समस्त स्टाफ ने थाने पर कार्यरत सफाईकर्मी सुमित वाल्मीकि की बहन की शादी में 25051 रुपए का मायरा भरा है। देर रात थानाधिकारी समस्त स्टाफ के साथ सुमित वाल्मीकि के घर पहुंचे, जहां पर उन्होंने दुल्हन को और उसके माता-पिता का सम्मान करते हुए कन्यादान के साथ कपड़े भी दिए है।
दुल्हन एवं परिजन पुलिस स्टाफ के द्वारा दिए गए कन्यादान को लेकर भावुक हो गए। सिमलिया थाना अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सिमलिया थाने के सफाई कर्मी सुमित वाल्मीकि ने अपनी बहन की शादी मैं निमंत्रण देकर आमंत्रित किया था। सफाई कर्मी सुमित का सम्मान रखते हुए थाने का समस्त स्टाफ के सहयोग से 25051 रुपए कन्यादान और दुल्हन और उसके माता-पिता के लिए कपड़े और अन्य सामान भेंट किए गए है।
सफाई कर्मी सुमित वाल्मीकि ने कहा कि में थाने में सफाई का काम करता हूं और थानाधिकारी और समस्त स्टाफ का मुझ पर और मेरे परिवार पर इतना प्रेम होगा। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता मैं पूरे थाने का समस्त स्टाफ का जीवन भर आभारी रहूंगा उनके सहयोग से मेरी बहन का विवाह खुशियों से संपन्न हुआ।