विद्या भारती द्वारा संचालित बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर मानटाउन में बहिनों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव ने बताया कि हैड कांस्टेबल ममता सिंह राजावत एवं अनिता शर्मा ने बहिनों को कठिन परिस्थितियों में अपने आप को खड़ा रहने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन मुसीबतों से हंस कर के उसका मुकाबला करना चाहिये अपने क्षेत्र में डटे रहना चाहिये।
वर्तमान में हो रहे महिला अत्याचार को देखते हुए बहिनों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया। इस अवसर पर सह प्रधानाचार्य नमिता जैन, आचार्य मंजू बंसल, ममता गर्ग, क्रांति शर्मा, मिनाक्षी शर्मा, कविता रानी, सीमा जादौन, चन्दा मथुरिया, आचार्य कृष्णकांत शर्मा, हिमांशु कुमावत, हंसराज कुम्हार, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, विष्णु प्रजापत, राधेश्याम गुप्ता, गोवर्धन बैरागी, गौरव महावर, भैरूलाल सैनी, इन्द्रराज शर्मा उपस्थित रहे।