Saturday , 17 May 2025
Breaking News

एसएमई खनन क्षेत्रों में अवध खनन गतिविधियों पर स्वयं कार्यवाही करने में लाएं तेजी

नियंत्रण कक्ष में मोबाइल पर प्राप्त 142 शिकायतों में से केवल 11 शिकायतें 24 घंटे से अधिक लंबित

 

जयपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में बड़े खनन क्षेत्रों में आवश्यकता होने पर ड्रोन के माध्यम से सर्वें कराकर अवैध खनन गतिविधियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। वहीं फील्ड अधिकारियों से डीएमजीओएमएस के एलआईएस सिस्टम में तत्काल अपडेट डाटा अपलोड कर सात दिवस में खान निदेशालय को प्रमाण पत्र भिजवाने के आदेश दिए गए हैं। राज्यव्यापी संयुक्त अभियान के तहत अवैध खनन गतिविधियों के स्रोत को ही समाप्त करने पर जोर दिया गया है ताकि इस अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लग सके।
खान सचिव आनन्दी ने शनिवार को सचिवालय से माइंस विभाग के अधिकारियों से वर्चुअली संवाद कायम करते हुए खातेदारी भूमि पर हो रहे अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए धारा 177 में कार्यवाही कर राजस्व अधिकारियों को खातेदारी निरस्तीकरण के प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। बैठक में बताया गया कि अकेले भीलवाड़ा में ही खातेदारी पर अवैध खनन के 70-75 प्रकरण चिन्हित कर राजस्व अधिकारियों को भेजे जा चुके हैं। वहीं अन्य स्थानों पर भी इस तरह के प्रकरण तैयार कर राजस्व अधिकारियों को भेजने को कहा गया है। उन्होंने एनसीआर से लगते बोर्डर इलाकों में अवैध खनन और परिवहन की प्रभावी चैकिंग के निर्देश दिए।
SMEs should speed up their own action against mining activities in mining areas in rajasthan
उन्होंने एसएमई अधिकारियों से कहा, जांच अभियान का काम एमई-एएमई संयुक्त जांच दल के साथ कर रहे हैं, आप फील्ड में खनन स्थलों पर हो रहे अवैध खनन और अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही पर ध्यान दे ताकि खनन गतिविधियों को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया जा सके। वर्चुअल बैठक में खान विभाग के एसएमई स्तर के अधिकारियों से अवैध खनन स्थलों पर कार्यवाही पर विशेष जोर देने को कहा गया है ताकि अवैध खनन के स्रोत को ही समाप्त किया जा सके। विभाग द्वारा अवैध खनन के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों पर कार्यवाही को फोकस करने को कहा गया है। राज्य सरकार की मंशा अवैध खनन को समूल नष्ट करना है और अधिकारियों को सरकार की इस मंशा का समझते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करनी होगी।
खान सचिव आनन्दी ने नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों पर 24 घंटे के भीतर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा मुख्यालय स्तर पर गठित कंट्रोल रुम के सकारात्मक परिणाम आये हैं और प्रदेश के कोने-कोने से लोग बेहिचक शिकायतें कर रहे हैं। इससे एक ओर जहां अवैध खनन गतिविधियों पर कार्यवाही के सरकार के कार्यक्रम में जनभागीदारी बढ़ी है वहीं अधिकारियों को भी कार्यवाही करने में आसानी हुई है। इसके साथ ही कार्यवाही की अपूर्ण रिपोर्टस पर बकाया कार्यवाही को भी तत्काल पूरी कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। विभाग को नियंत्रण कक्ष पर मोबाइल पर प्राप्त 142 शिकायतों में से कवल 11 शिकायतें ऐसी रही हैं जिन पर 24 घंटेें में कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी है। यह भी इनमें से अधिकांश शिकायतों के नेचर के कारण ऐसा रहा है।
निदेशक माइंस डॉ. प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि कार्यभार संभालते ही उनके द्वारा मुख्यालय अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की प्रगति की समीक्षा कर ली गई है। उन्होंने अभियान के दौरान पूर्व अभियानों की बकाया जुर्माना राशि भी वसूलने और पुराने जब्त खनिज स्टॉक की नीलामी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एलआईएस सिस्टम में डाटा अपडेट करने के आदेश जारी कर सात दिवस में प्रमाण पत्र सहित रिपोर्ट चाही गई है। संयुक्त शासन सचिव माइंस नीतू बारुपाल ने अभियान प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार स्तर पर प्रगति सूचनाओं का विश्लेषण किया जा रहा है।
अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस योगेन्द्र सिंह सहवाल ने पीपीटी के माध्यम से अभियान गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त निदेशक जयपुर बीएस सोढ़ा, ओएसडी महावीर मीणा, टीए डीएमजी सतीश आर्य, मुख्यालय उदयपुर के वरिष्ठ अधिकारी, सभी एसएमई और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अभियान के तहत समूचे प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही जारी है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Nature guide Battilal gifted water coolers to schools in sawai madhopur

नेचर गाइड बत्तीलाल ने विद्यालयों को भेंट किए वॉटर कूलर

सवाई माधोपुर: भावपुर, खिदरपुर जादोन निवासी और रणथंभौर बाघ परियोजना में नेचर गाइड के रूप …

Gravel Mining Chauth Ka Barwara police Sawai Madhopur News Update 16 May 25

पुलिस और बजरी मा*फियाओं में झ*ड़प मामला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पुलिस और बजरी मा*फियाओं में झ*ड़प मामला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम     सवाई …

Gravel Mining Chauth Ka Barwara police Sawai Madhopur News 16 May 25

पुलिस और बजरी माफि*याओं में झ*ड़प, झ*ड़प के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौ*त

पुलिस और बजरी माफि*याओं में झ*ड़प, झ*ड़प के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौ*त     …

Awareness campaign will be run across Sawai Madhopur to prevent dengue

डेंगू से बचाव के लिए जिलेभर में चलेगा जागरूकता अभियान

सवाई माधोपुर: राष्ट्रीय डेंगू दिवस हर वर्ष 16 मई को मनाया जाता है। जिलेभर में …

Man playing with newborn cubs of tigress in ranthambore tiger reserve

बाघिन के नवजात शावकों के साथ खेल रहा इंसान

बाघिन के नवजात शावकों के साथ खेल रहा इंसान     सवाई माधोपुर: रणथंभौर टाइगर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !