सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराल में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के निर्देशानुसार 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का आज शुक्रवार को परम त्यागी संत श्री हंसानंद के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। शिविर प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं के अलग-अलग दलों का विभाजन करने के साथ सार्वजनिक सामुदायिक कार्य करवाए जाएंगे। जिसमें पौधरोपण, वृक्षों का संरक्षण, जल सेवा, श्रमदान के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर शिविर प्रभारी संजय शर्मा ने छात्र छात्राओं को समाज सेवा शिविर की रूपरेखा एवं गतिविधियों के साथ ही 15 दिवस में संपन्न करवाए जाने वाले निर्धारित विभिन्न समाज सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सीडीपीओ पिपराली रमेश कुमार, सुपरवाइजर सरोज, श्याम मूंड,सह प्रभारी राजेश बगड़िया, अध्यापक रामावतार शर्मा व शिव कुमार ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।