सोगरिया-दानापुर-सोगरिया साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरू
कोटा: सोगरिया-दानापुर-सोगरिया साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरू, गर्मियों को देखते हुए कोटा रेल मंडल ने लिया फैसला, साप्ताहिक ट्रेन सोगरिया-दानापुर स्पेशल ट्रेन गरीबरथ को लेकर किया फैसला, गरीबरथ रैक की बजाय 09819-20 अब चलेगी एलएचबी रैक से, 15 कुछ थर्ड एसी इकॉनमी, 1 SLRD और 1 जनरेटर कार कोच होंगे गाड़ी में।