मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल हा*दसा हुआ है। यहां सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए है। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मैच गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर की ओर आ रही थी। मेन स्टेशन के नजदीक ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए है। हालांकि उस समय ट्रेन की स्पीड कम थी। अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हा*दसा हो सकता था।
रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल हा*दसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रैक को क्लीयर करने के काम किया जा रहा है। सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस के 2 कोच डीरेल हुए हैं।
सूचना मिली थी प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर जाते हुए ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। ट्रेन डेड स्टॉप पर थी। इस वजह से किसी भी यात्री कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। अब इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही हा*दसे की वजह सामने आ सकती है।