अब तक विद्यालय के चार विद्यार्थी बन चुके आईएएस, हिमांशु मंगल की देश में 288वीं रैंक
आज मंगलवार को जारी संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट में गंगापुर सिटी निवासी हिमांशु मंगल पुत्र बाल मुकुन्द मंगल का अंतिम रूप से चयन हो गया है। हिमांशु मंगल ने यूपीएससी द्वारा जारी इस परिणाम में पूरे भारत में 288वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार, शहर और राज्य का नाम रोशन किया है। हिमांशु मंगल श्री निवास मिल स्थित विवेकानन्द संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विद्यार्थी रहा है। प्रारम्भ से ही हिमांशु पढ़ने में होशियार रहा है। प्रत्येक गतिविधियों में हिस्सा लेता रहा है और प्रथम रैंक हासिल की है। राज्य स्तर पर होने वाले विज्ञान मेलों में भी हिमांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर चुका है। हिमांशु आईआईटी (IIT) बॉम्बे का स्टूडेंट रहा।
उसके बाद उसने 2020 में जॉब छोड़कर यूपीएससी (UPSC) के लिए खूब मेहनत की है। और आज उसका परिणाम हम सभी के सामने है। हिंमाशु मंगल को विद्यालय निदेशक अजय सिन्हा ने खूब सारी बधाई दी। विवेकानन्द संस्कार स्कूल के अब तक चार विद्यार्थी आईएएस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुलदीप चौधरी, अंकुश मंगल और गजेन्द्र मीना आईएएस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इस सूची में अब हिमांशु मंगल भी जुड़ चुके हैं। गजब की बात यह है कि इन सभी विद्यार्थियों ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की एग्जाम पास की है।