सं*दिग्ध अवस्था में 9 लोगों को पकड़ा
सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान सं*दिग्ध अवस्था में अलग-अलग जगहों से 9 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने साथ ही दो कार भी की जब्त, पुलिस ने आरोपी तेजसिंह पुत्र अमर सिंह, शिवजी पुत्र सियाराम, हरिमोहन पुत्र गोपाल, शिवम पुत्र मुकेश, राहुल पुत्र महेश, बबलेश पुत्र भीम सिंह, हेतराम पुत्र स्वरुप समस्त निवासियान जिला करोली, हेमन्त मीना पुत्र रामसिंह निवासी हनुत्या बौंली और विक्रम मीना पुत्र भरतलाल निवासी हनुत्या बौंली जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार।