सूरवाल थाना पुलिस ने 7 साल से फरार तीन वारण्टीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी कन्हैया पुत्र बजरंगा, हीरा पत्नि कन्हैया एवं कैलाश कीर पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में सूरवाल थानाधिकारी बीधाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने मय जाप्ता द्वारा 7 साल से फरार गिरफ्तारी वारण्ट में वांछित वारण्टी कन्हैया पुत्र बजरंगा, हीरा पत्नि कन्हैया एवं कैलाश कीर पुत्र कन्हैयालाल निवासी राठोद बौंली जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी बीधाराम, छिंगाराम हेड कांस्टेबल, सोनु कुमार कांस्टेबल एवं सरोज महिला कांस्टेबल शामिल रही।