सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान सं*दिग्धावस्था में घूमते हुए सात व्यक्तियों को शांति भंग में गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक कार भी जब्त की है।
पुलिस ने आरोपी विष्णु गुर्जर पुत्र प्रतापसिंह निवासी लादीया रैणी जिला अलवर, भौलू पुत्र सचिन गुर्जर निवासी नादीया रैणी अलवर, हुकम सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी बिरदवाडा मानपुर जिला दौसा, रिंकू प्रजापत पुत्र अमर सिंह निवासी सिकराय जिला दौसा, शीशराम पुत्र धर्म सिंह निवासी बसवा जिला दौसा, कुलदीप पुत्र भैरुलाल निवासी लादीया रैणी जिला अलवर और फतेह सिंह पुत्र राजाराम निवासी बसवा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि सूरवाल पुलिस के नेतृत्व में बुधवार को रात्री गश्त के दौरान सं*दिग्ध पाये जाने पर शांति भंग के आरोप में 7 व्यक्तियों को गिर*फ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक कार के कोई कागजात नहीं पाये जाने पर एमवीएक्ट में कार को भी जब्त की है।