सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने सायबर ठ*गी के आरोपी को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे एक एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी रिंकू लाल पुत्र पूरणमल मीणा निवासी रामसिंहपुरा चौथ का बरवाड़ा को गिर*फ्तार किया है। सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि सूरवाल पुलिस के नेतृत्व रिंकूलाल मीना को सायबर ठ*गी करने के मामले में गिर*फ्तार कर उसके कब्जे से एक एंड्रॉइड मोबाइल को जप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि गत 28 दिसंबर 2024 को हैड कांस्टेबल नत्थन सिंह मय जाप्ता थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूरवाल बाय पास तिराहे पर पुलिस जाप्ता को एक सं*दिग्ध युवक दिखाई दिया। जिस पर शक होने पर पुलिस जाब्ते ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के मोबाइल को चैक किया गया तो मोबाइल एप्लिकेशन इंस्ट्राग्राम, टेलीग्राम, वाट्सएप आदि में विभिन्न मोबाइल नम्बरों की चैटों में इन्वेस्ट करने के नाम पर रुपए डबल करने, ऑनलाइन स*ट्टा का लालच देना मिला।
इसी के साथ ग्राहकों से स्कैन के जरिए रूपए अपने खाते डलवाने के एवीडेंस मिलने पर आरोपी को सूरवाल बाय पास तिराहे से डिटेन किया गया। जिसे सूरवाल थाने पर लाकर गिर*फ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल नत्थन सिंह, कांस्टेबल राजेश और कृष्ण कुमार शामिल रहे।