जिले में होने वाले आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वतंत्रता पूर्वक कराने के उद्देष्य से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला हाजा में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए विभिन्न चैक
पोस्ट स्थापित की गई। ताकि बाहर राज्यों व जिलों से आने वाले मादक पदार्थों, हवाला का पैसा, अवैध हथियारों की रोकथाम, अवैध नगदी पर रोक लगा कर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न करवाया जा सके।
इसके मध्यनजर गत मंगलवार 26 मार्च को ममता गुप्ता पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर ने राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थिति अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट पालीघाट व रामेश्वर घाट पर स्थित चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया और अंतर्राज्यीय सीमा से आने व जाने वाले वाहनों पर सतत निगरानी व सघन चैकिंग करने के लिए चैक पोस्टों पर लगाये गये पुलिस जाप्ता को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।