नई दिल्ली: अंतरिक्ष में पांच दिन बिताने के बाद स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन मिशन धरती पर वापस लौट आया है। यह एक ऐतिहासिक मिशन था, जिसमें पहली बार किसी आम आदमी ने स्पेसवॉक की है। माना जा रहा है कि इस मिशन की सफलता के बाद स्पेस टूरिज्म के रास्ते खुल सकते हैं। अंतरिक्षयात्रियों को लेकर ड्रैगन कैप्सूल स्थानीय समयानुसार सवेरे 3 बजकर 37 मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर पानी में उतरा।
स्पेसएक्स की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ड्रैगन कैप्सूल वापस आ चुका है! धरती पर आपका स्वागत है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसे कॉमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री के लिए बड़ा कदम बताया है।
अरबपति जैरेड आइजेकमैन के नेतृत्व में चार आम नागरिकों का यह मिशन पिछले पचास सालों में अंतरिक्ष में सबसे लंबी दूरी का मानवीय मिशन था। अरबपति जैरेड आइजेकमैन के साथ मिशन में अमेरिकी वायुसेना के रियाटर्ड पायलेट स्कॉट पोटीट, स्पेसएक्स की कर्मचारी सारा गिलिस और एन्ना मेनन मौजदू थीं। जैरेड आइजेकमैन और साराह गिलिस दोनों पहले गैर-पेशेवर हैं जिन्होंने स्पेसवॉक की है।