कोटा: त्यौहारी सीजन में कोटा से यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। दीपावली एवं छठ पूजा के त्यौहार में यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे ने कोटा से गाड़ी 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 5 ट्रिप करेगी।
इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच, 2 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे, जिससे कोटा से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगा और उनका सफर आसान हो सकेगा। गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा से 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2024 रविवार और गुरुवार को एवं दानापुर से 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2024 सोमवार व शुक्रवार दानापुर से 5-5 ट्रिप चलेगी। गाड़ी सं 09803 कोटा से दानापुर के लिए रात 9:25 बजे रवाना होगी।
अगले दिन रात 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से रात 9:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी। यह गाड़ी कोटा-दानापुर-कोटा के बीच बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।