राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर सवाई माधोपुर मुख्यालय पर आज रविवार को दशहरा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारीगण-कर्मचारीगण एवं अभिभाषक संघ के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सेना द्वारा ध्वज फहराकर किया गया।
तत्पश्चात् अभिभाषक संघ, सवाई माधोपुर की टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिभाषक संघ की टीम कुल 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यायिक अधिकारीगण-कर्मचारीगण की टीम ने 11.4 ओवर में 104 रन बनाकर मेच में जीत दर्ज की। मेन ऑफ द मैच नगेन्द्र मीना, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बौंली, रहे, उन्होंने कुल 53 रन बनाकर अर्द्धशतक बनाया। बेडमिण्टन, टेबल टेनिस, केरम, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बेडमिण्टन में तनय शंकर शर्मा, प्रथम, नवीन सक्सेना, द्वितीय, टेबल टेनिस में अक्षय शंकर शर्मा, प्रथम, अक्षय राजावत, द्वितीय, केरम में राकेश सोनी, प्रथम, जीवन शंकर नागर, द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में राहुल गुर्जर, प्रथम, हनुमान प्रसाद वर्मा, द्वितीय, लक्ष्मीनारायण यादव, प्रथम, शुभम शर्मा, द्वितीय स्थान पर रहे। महेन्द्र कुमार ढाबी, अध्यक्ष, प्रतियोगिता समिति ने बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतुल कुमार सक्सेना, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, महेन्द्र कुमार ढाबी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पल्लवी शर्मा, न्यायाधीश, विशिष्ट न्यायालय, अजा/अजजा (अ.नि.) प्रकरण, भावना भार्गव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, कृष्णा राकेश कांवत, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अरविन्द कुमार, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, नगेन्द्र मीना, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हिमांशु गर्ग, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट, अंजना अग्रवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीदास सिंह राजावत, अध्यक्ष, अभिभाषक संघ, जयराज सिंह राजावत, सचिव, अभिभाषक संघ, मीनू सोलंकी, जिला खेल अधिकारी के साथ-साथ न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, जिला खेल अधिकारी का स्टाफ आदि उपस्थित रहे। सभी विजयी प्रतिभागी अब सम्भाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।