नन्हीं छात्रा सृष्टि गुलाटी का कहना है कि हम सभी को अपने घरों की छतों पर पक्षियों के पीने के पानी के लिए सकोरे (परिण्डे) रखने चाहिए। जीवन में शिक्षा का जितना महत्व है उतना ही सामाजिक जीवन में भी शिक्षा का महत्व है। सामाजिक क्षेत्र में बड़ों की साथ यदि छोटे बच्चे भी जुड़े तो ओर भी अच्छा लगता है।
डी.सी. मॉडल सीनियर स्कूल सेक्टर 9 फरीदाबाद हरियाणा की छात्रा सृष्टि गुलाटी ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में अपनी शिक्षिकाओं और अभिभावकों को पक्षियों के सकोरे वितरित किये। सृष्टि गुलाटी स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा है और निरन्तर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करती रहती हैं। सबसे पहले सृष्टि द्वारा अपनी प्रथम शिक्षिका रीना भटनागर को सकोरा प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसीपल आस्था गर्ग ने कहा कि हम सभी को सदा ऐसे ही नेक कार्य करते रहना चाहिए।