सवाई माधोपुर: ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर पहुंचकर जिले एवं समाज का नाम गौरवान्वित करने पर सृष्टि शर्मा का उनके आवास पर विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर के सानिध्य में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया है।
इस दौरान पदाधिकारियों ने सृष्टि को माता सरस्वती की प्रतिमा भेंट की है। विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक पाराशर ने सृष्टि शर्मा की उपलब्धि को अतुलनीय बताया है। इस अवसर पर विप्र सेना के संरक्षक एडवोकेट प्रमोद शंकर शर्मा, ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र शर्मा, विप्र सेना के जिला अध्यक्ष रितेश भारद्वाज, देवप्रिय गौतम, रामबाबू शर्मा, मिथलेश शर्मा, आंचल शर्मा, आकाश शर्मा, पूनम शर्मा, श्रेय शर्मा मौजूद रहे।