जिले में टीकाकरण कार्यक्रम, हेड काउंट सर्वे व माइक्रोप्लान की समीक्षा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक राज्य स्तरीय अधिकारी अतिरिक्त निदेशक डाॅ.एस.के. गर्ग की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम कार्यक्रम की माॅनिटरिंग एवं सुपरविजन के तहत हेड काउंट सर्वे की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
बैठक में सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के हेड काउंट सर्वे प्रपत्र व टीकाकरण का माइक्रोप्लान के साथ उपस्थित हुए। उन्होंने आशा सहयोगिनियों द्वारा की जाने वाली होम विजिट के टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ब्लाॅकों व शहरी क्षेत्र में शेष रहे घरों का, जिनका सर्वे नहीं हुआ है उनका सर्वे 7 दिनों के अंदर किया जाए। जिन जगहों पर आशाओं के पद रिक्त हैं वहां पर यह कार्य एएनएम के माध्यम से किया जाए। डाॅ. गर्ग ने प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व ब्लाॅक अधिकारी से उनके ब्लाॅक के समस्त चिकित्सा संस्थानों के हेड काउंट सर्वे की जानकरी ली।
डाॅ. गर्ग ने कहा कि माइक्रो प्लान बनाने से पहले अपने क्षेत्र का अच्छी तरह से रिव्यू करें। एएनएम आशा के साथ माइक्रो प्लान बनाने से पूर्व मीटिंग रखें। कोई भी गांव ढाणी छूटनी नहीं चाहिए। प्लान में हर ढाणी में टीकाकरण का सत्र होना चाहिए। सत्र भी ऐसी जगह लगाया जाए जहां वह आबादी से दूर न हो। साथ ही अगर बच्चों की संख्या अधिक हो तो दो सत्र भी प्लान किए ला सकते हैं। प्लान बनाने में एवीडी का प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान, मोबिलिटी व वेकेंट पोस्ट को ध्यान में रखते हुए ही प्लान बनाएं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना, आरसीएचओ डाॅ सुरेश चंद जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधी्रन्द्र शर्मा, अर्बन डीपीएम प्रतीक शर्मा, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।