Wednesday , 2 April 2025
Breaking News

पुलिस राज्य का सबसे महत्वपूर्ण तंत्र

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता का पुलिस पर विश्वास है तथा यह महकमा इसी विश्वास को कायम रखते हुए राज्य में अप*राध को नियंत्रित कर रहा है। जिससे राजस्थान के शांति प्रिय राज्य के दर्जे को दोबारा कायम किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने शुरू से ही कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है तथा आगे भी आमजन की अपेक्षा के अनुरूप पुलिस तंत्र को और मजबूत बनाया जाएगा जिससे कानून व्यवस्था सुदृढ़ तथा मजबूत बन सकें।

 

 

State Level Police Officers' Conference organized in jaipur

 

 

 

शर्मा गुरूवार को राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर इस वर्ष जयपुर में जनवरी में आयोजित अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस की देश भर में तारीफ की गई। इस कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालना एवं समयबद्ध रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

 

 

इसी दिशा में आज आयोजित हो रहे इस सम्मेलन से प्रदेश में पुलिसिंग की कार्यप्रणाली बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के गठन के अगले दिन ही एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स तथा पेपरलीक प्रकरणों को रोकने के लिए एसआईटी का गठन जैसे निर्णय यह दर्शाते है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था का इकबाल बुलन्द करने के लिए प्रतिबद्व है।

 

 

भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए:

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अप*राध का स्वरुप बदल गया है। साइबर क्रा*इम से लेकर संगठित अप*राध जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए पुलिस को अधिक सशक्त बनकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर क्रा*इम को रोकने के लिए अच्छा काम किया जा रहा है।

 

 

इसे तेज गति देते हुए साइबर क्रा*इम को पूर्ण समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं में न*शे की प्रवृति पर रोकथाम अति आवश्यक है। साथ ही भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए पुलिस निष्पक्ष एवं ईमानदारी से काम करें।

अपराधियों पर शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा चिन्हित:

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस राज्य का सबसे महत्वपूर्ण तंत्र होता है तथा कोई भी राज्य बिना दंड के नहीं चल सकता, लेकिन दंड की परिभाषा सुनिश्चित करनी पडेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को पुरस्कार तथा अपराधियों पर शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित करेगी।

 

 

उन्होंने कहा कि महिला अपराध को कम करने एवं महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग को किसी भी तरह के साधन-संसाधन में कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, पुलिस महकमे में महिला संख्या बल को बढ़ाया जायेगा तथा पुलिस भर्ती की जाएगी।

 

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन में ‘पुलिसिंग विद एक्सीलेंस- द वे फॉरवर्ड’ थीम पर दर्जनभर सत्र आयोजित होंगे। इनमें न्यू क्रि*मिनल लॉ, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस टूल्स, डीप फे*क, साइबर सिक्योरिटी, मा*दक पदार्थाें की स्म*गलिंग की रोकथाम जैसे सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इससे बेहतर पुलिसिंग का रोडमैप तैयार होगा।

 

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ पुलिस अधिकारियों ने ग्रुप फोटो भी लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक, कानून व्यवस्था विशाल बंसल सहित राज्यभर से पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलों के पुलिस अधीक्षक जुड़े।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Mines Department Mining jaipur news 30 march 25

अ*वैध खनन एवं परिवहन: पिछले 3 महीनों में 96 प्रकरणों में वसूला 3.16 करोड़ रू. जुर्माना

विगत वर्ष 523 प्रकरणों में वसूला 5.27 करोड़ रू. जुर्माना जयपुर: जयपुर जिला कलक्टर डॉ. …

PM Modi is trying to become a friend of Muslims as Bihar elections approach Sanjay Raut

पीएम मोदी बिहार चुनाव आते ही मुसलमानों का मित्र बनने की कोशिश कर रहे हैं -संजय राउत

नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि बिहार विधानसभा …

father daughter sikar police news 30 march 25

बेटे की चाहत में 5 महीने की जुड़वां बेटियों की ह*त्या के आरोप में पिता गिर*फ्तार

सीकर: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में एक पिता पर अपनी पांच महीने की …

Karnataka police news 30 March 25

लाखों रुपये की सायबर ठ*गी के बाद बुज़ुर्ग दंपति की मौ*त

कर्नाटक: कर्नाटक के बेलगावी में एक बुज़ुर्ग दंपति की मौ*त हो गई। शुरुआती तौर पर …

All cases Kunal Kamra transferred to Mumbai Khar Police

कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज सभी केस मुंबई की खार पुलिस को किए ट्रांसफर

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में दर्ज कराए गए सभी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !