सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 हजार 690 टन खनिज बजरी के स्टॉक को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में एसआईटी दल खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गत सोमवार को चौथ का बरवाड़ा तहसील के राजस्व गांव देवली में लगभग 440 टन, राजस्व ग्राम समुद्रपुरा में लगभग 550 टन बजरी जब्त की है।
इसी प्रकार राजस्व ग्राम ऐचेर में लगभग 500 टन, राजस्व ग्राम बगीना में लगभग 800 टन एवं राजस्व ग्राम शिवाड़ में लगभग 400 टन कुल 6 स्टॉक से लगभग 2 हजार 690 टन खनिज बजरी का स्टॉक जब्त किया गया है। सहायक खनिज अभियंता सवाई माधोपुर ने बताया कि खान विभाग द्वारा शीघ्र ही जब्त बजरी के स्टॉक की नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।