बूंदी: बूंदी जिले की लाखेरी थाना पुलिस ने अ*वैध रूप से पत्थर का खनन कर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पत्थरों का अ*वैध परिवहन के आरोप में हेमंत पुत्र रामलाल और दिनेश पुत्र रामलाल निवासी उतराना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को ही दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
ये लोग अ*वैध खनन कर पत्थरों का नियम विरुद्ध परिवहन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार लाखेरी थाना क्षेत्र के उतराना पंचायत एरिया से अ*वैध माइनिंग के जरिये पत्थर का परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस अ*वैध खनन को लेकर गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि अ*वैध रूप से पत्थर भरकर परिवहन किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने मालियों की बाड़ियों से उतराना मोड पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थरों से भरे हुई जब्त की है।