सवाई माधोपुर के सूरवाल कस्बे की मस्जिद इशाअत-ए-इस्लाम में जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द की यूनिट सूरवाल के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत मास्टर अब्दुल लतीफ के द्वारा कुरआन पाठ से की गई। समारोह में जानकी लाल मीना (कृषि विज्ञान केन्द्र सवाई माधोपुर) ने कहा कि व्यक्ति स्वयं के अन्दर परिवर्तन ले आए तो पूरा समाज बदल सकता है।
रामनाथ मास्टर ( पूर्व प्रधानध्यापक ) ने कहा कि व्यक्ति अपने किये गए वादों को जमीनी स्तर पर उतरकर पूरा करे तो हमें समाज में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आजम खान ( जिलाध्यक्ष जमाअत ए इस्लामी सवाई माधोपुर) ने बताया कि रमजान का महीना एक व्यक्ति के अंदर क्या चीजें परवान चढ़ाना चाहता है और किन चीजों से बचने का आदेश देता है।
दिल्ली से पधारे मुसद्दिक मुबीन (राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य एसआईओ ऑफ इण्डिया )ने कहा कि भाईचारे और सौहार्द के लिए भाषणों से आगे बढ़ कर ज़मीनी स्तर पर योजना बना कर कोशिशें तेज करनी की आवश्यकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद नाजिमुद्दीन (प्रदेशाध्यक्ष जमाअत ए इस्लामी हिन्द) ने की।
उन्होंने कहा कि हमें एक जुट होकर नफरत को हराना होगा और समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए हमें एक साथ मिलकर लगातार संघर्ष करना होगा। नमोनारायण मीणा (पंचायत समिति सदस्य ), केसरलाल मीणा (पूर्व सरपंच सूरवाल) और रामकेश मास्टर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद असलम ने किया।