कोटा: बारिश से बचने के लिए मिट्टी के टीले में छिपे 12वीं के छात्र की मौ*त हो गई है। छात्र टीला ढहने पर उसके नीचे दब गया। उसके पिता नदी के पास बाइक धो रहे थे। इस दौरान युवक मोबाइल से बारिश का वीडियो कैद कर रहा था। पिता मिट्टी में दबे हुए बेटे को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन छात्र की जान नहीं बच सकी।
यह घटना बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र की है।अटरू थाना हेड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह के अनुसार हा*दसे में 18 वर्षीय विशाल निवासी कुंज बिहार कॉलोनी, अटरू रोड की मौ*त हुई है। विशाल अपने पिता के साथ खेत पर जा रहा था। रास्ते में नदी की पुलिया पर पानी आने से उसके किनारे पर बने हुए मिट्टी के टीले के पास छिप गए।
तेज बारिश से टीला ढह गया और विशाल उसके नीच दब गया। पिता उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन विशाल की मौ*त हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
बेटे को पिता ने मिट्टी से निकाला बाहर:
विशाल के दादा गजराज सिंह के अनुसार उनका बेटा चेनसिंह सूंढ़ा गांव में खेत में चौकीदारी का काम करता है। आज मंगलवार दोपहर पोता विशाल भी चेन सिंह के साथ सूंढ़ा गांव जा रहा था। रास्ते में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देगनी पुलिया पर 1-2 फीट पानी आ गया। दोनों पिता-पुत्र नदी किनारे के पास बने हुए मिट्टी के टीले के पास बैठ गए।
इस दौरान बेटा चेन सिंह बाइक धोने नदी के पास चला गया। पोता विशाल मिट्टी के टीले के पास बैठकर मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा। लेकिन अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और पोता दब गया। बेटे चेन सिंह ने वहां मौजूद एक व्यक्ति की मदद से बेटे को बाहर निकाला। इलाज के लिए बारां अस्पताल लेकर लाए, जहां से गम्भीर हालत में उसे कोटा रेफर किया। कोटा लाते समय उसकी मौ*त हो गई।