शहीद कैप्टन राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के भूगोल विभाग के तत्वावधान में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए “सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन” विषय पर आज बुधवार को छात्र सेमीनार का आयोजन किया गया।
सेमीनार की शुरुआत में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह ने बताया कि सतत विकास के अंतर्गत संसाधनों का उपयोग भावी पीढ़ियों के लिए आवश्यकताओं की पूर्ति को ध्यान में रखकर किया जाता है। जिसमें पर्यावरण सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। कार्यक्रम के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सोनवाल ने बताया कि हम आर्थिक विकास के नाम पर पृथ्वी पर उपलब्ध जल, मिट्टी, खनिज एवं वनों का अतिदोहन कर रहें है, जिस कारण पर्यावरण असंतुलन होने से अनेक समस्या उत्पन्न हो रही है।
हमें इन संसाधनों का संतुलित उपयोग करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में डॉ. रोमिला कर्णावट, शैतान मल जाट एवं कुंजी लाल मीना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सेमीनार में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान सुमन महावर, द्वितीय स्थान भावना नामा एवं तृतीय स्थान शिमला मेरोठा ने प्राप्त किया।