जिला मुख्यालय पर आज शनिवार को विभिन्न स्कूलों में बालक-बालिकाओं ने होली खेलकर धूमधाम से फागोत्सव मनाया। शहर, सवाई माधोपुर, ठठेरा कुण्ड स्थित कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्श विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि विद्यालय में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम पर अतिथि के रूप में जगदीश प्रसाद शर्मा (जिला सचिव) एवं महेन्द्र कुमार जैन (जिला निरीक्षक) द्वारा भैया बहिनों को संबोधित करते हुए बुराइयों का त्याग करकें अच्छाइयों को अपनानें हेतु प्रेरित किया।
साथ ही बताया कि होली के दिन केमिकल युक्त एवं चाइनीज रंगों का बहिष्कार कर गुणवत्ता युक्त रंगों का प्रयोग करना चाहिए। आचार्य तुलसीराम शर्मा ने होलिका दहन से जुड़ी पौराणिक कथा भक्त प्रह्लाद एवं हिरण्याकषिपु व उसकी बहिन होलिका के जीवन का वृतान्त बताया। इस मौके पर ओ३म् भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करवाया। भैया बहिनों ने होली से संबंधित गीत सुनाये।
भैया बहिनों द्वारा राधा-कृष्ण बनकर अपनी सखियों के साथ रास रचाया एवं फूलों की होली खेली, सभी भैया-बहिनों ने फूलों की होली का आनन्द लिया। कार्यक्रम के दौरान विमला राठौर, हेमलता गुप्ता, दामोदर प्रसाद शर्मा, महेश सैन, लटूरलाल मीणा, धनेश्वरी मेहरा, अनिता जैन, राजेश सैनी, लक्ष्मीबाई नामा, बच्ची शर्मा, चन्दन सैन आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाई स्टेप इंग्लिश स्कूल में विद्यार्थियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली मनाई। इस अवसर पर शिक्षकों ने सभी के साथ भाईचारे के साथ होली मनाने एवं बड़ों से आशीर्वाद लेने की सीख दी।