कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज के छात्र क्लासरूम में हेलमेट पहनकर बैठे है। दरअसल सरकारी कॉमर्स कॉलेज का भवन एकदम जर्जर अवस्था में है। छात्र जर्जर भवन के निर्माण की मांग को लेकर बीते शनिवार को हेलमेट पहनकर प्र*दर्शन किया और क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई की।
छात्रों का कहना है कि बारिश के दिनों में कॉलेज भवन की दीवारों में सीलन आई रहती है और दीवारों का प्लास्टर गिरता रहता है। छत भी जर्जर होने से टपकती रहती हैं। ऐसे में कभी भी यहां जनहानि की आशंका है। इसलिए उन्हें मजबूरन हेलमेट पहनकर क्लास में बैठना पड़ रहा है।