जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के पालड़ी रोड स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में सब इंस्पेक्टर ने आ*त्मह*त्या कर ली है। वह सेंटर के परिसर में एक पेड़ पर लटकता मिला। इसके बाद हवलदार ने देखकर कंट्रोल रुम को इस बारे में सूचना दी। सब इंस्पेक्टर एमपी का रहने वाला था और जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर पर पोस्टेड था।
पिछले कुछ दिन से ट्रेनिंग सेंटर स्थित हॉस्पिटल में भर्ती था। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर, जोधपुर में सुसाइड की सूचना मिली थी। मृ*तक की पहचान शिशुपाल सिंह के रूप में हुई है। मृ*तक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल आ*त्मह*त्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। उनके आने के बाद मृ*तक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल श*व को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है।