पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 के तहत उपखण्ड सवाई माधोपुर की उपखण्ड सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर मे किया गया। जिसमें डाॅ. तेजराम मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी), डाॅ. अशोक कुमार मीना, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डाॅ.सुनील शर्मा, शिशुरोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर उपस्थित रहें।
डाॅ. तेजराम मीना अध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में कार्यरत चिकित्सक को अधिकृत करने, एक्टिव ट्रेकर का रजिस्टर केन्द्रों पर संधारण करने एवं निरीक्षण के समय माॅनिटरिंग किये जाने, उपखण्ड सवाई माधोपुर में पंजीकृत केन्द्रो के पीआईआर निरीक्षण किये जाने वाले बिन्दुओं पर चर्चा की जाकर निर्णय लिये गये।
आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने बैठक में उपखण्ड में पंजीकृत केन्द्रों पर 104/108 टोल फ्री नम्बर के साथ साथ व्हाॅटसअप नं.9799997795, ईमेल आईडी pcpndtjaipur@gmail.com पर लिंग परीक्षण की सूचना देने के लिए बोर्ड लगवाये जाने पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के कानूनी प्रावधानों, रिकाॅर्ड संधारण करने, फॅार्म एफ व ऑनलाईन फाॅर्म एफ भरवाये जाने इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया।