जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसर उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी ने आज मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनोटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सुमन मीना अनुपस्थित पाई जाने पर उपखंड अधिकारी ने चिकित्सक को बिना किसी सूचना एवं बिना उच्चाधिकारी की अनुमति के अपुस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर ने निर्वाचन संबंधी आदेशों की पालना नहीं करने प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीदरदा निर्मला मीना एवं बीएलओ जगदीश प्रसाद मीना को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। वहीं राजकीय विद्यालय में आदर्श में प्रचार-प्रसार सामग्री पाये जाने पर उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।