राजस्थान में सरकारी स्कूलों में आज शुक्रवार 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है। सवाई माधोपुर, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, जोधपुर सहित सभी जिलों में आज से सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो गए हैं। प्रदेश सरकार के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 17 मई से समर वेकेशन शुरू हो गए हैं।
दिन में कड़ाके की धूप, लू के थपेड़ों के चलते छात्रों को काफी परेशानी और दिक्कत हो रही थी। अब समर वेकेशन शुरू होने से छात्रों को राहत मिली है। सभी सरकारी स्कूल 23 जून तक बंद रहेंगे। इस बीच कई स्कूलों में समर वेकेशन शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि शिक्षकों को स्कूल खुलने से 4-5 दिन पहले से स्कूल पहुंचना होगा।