सूरवाल थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी राजेन्द्र गिरी के नेतृव में सहायक उपनिरीक्षक रमेश चन्द मय जाप्ता द्वारा गत दिनांक 24.02.2023 को लोकेश पुत्र जसराम निवासी नींदडदा थाना सूरवाल को थाने के सामने शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया एवं मोटरसाइकिल के कागजात नहीं होना बताने पर एमवी एक्ट में वाहन भी जप्त किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम थानाधिकारी राजेन्द्र गिरी, सहायक उपनिरीक्षक रमेश चन्द, कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल चालक शैतान सिंह आदि शामिल रहे।