भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के माध्यम से जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां विभागीय अधिकारियों के माध्यम से आयोजित की जा रही है। इसकी समीक्षा बुधवार को स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने जिला परिषद सभागार में की। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गत विधानसभा चुनावों में मात्र 65 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसे इस विधानसभा चुनाव में कम से कम 75 प्रतिशत तक बढ़ाना हा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि विशेषकर बामनवास एवं खण्डार विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं का प्रतिशत बहुत कम रहा है। उन्होंने बामनवास एवं खण्डार क्षेत्रों में महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए राजीविका की स्वयं सहायता समूहों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां विशेष रूप में आयोजित करवाने के निर्देश राजीविका के डीपीएम अजीत सिंह सहरिया एवं महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक प्रियंका शर्मा को दिए है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जाने वाली रोगी पर्ची मतदान अवश्य करने एवं मतदान तिथि अंकित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला प्रबंधन एनयूएलएम रामेन्द्र शर्मा को सरकारी साईट्स पर लगाए गए स्वीप गतिविधियों के पोस्टर बैनर के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर केनवास स्वीप गेट, होर्डिंग्स, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न ऐप्स, सी-विजिल आदि से संबंधित पोस्टर बैनर लगवाने के भी निर्देश दिए है।
वहीं उन्होंने मण्डी सचिव प्रेम प्रकाश यादव को कृषि उपज मण्डी, सब्जि मण्डी आने वाले कृषकों, फल-सब्जी विक्रेता, आड़तियों आदि को स्वीप गतिविधियों के पोस्टर लगाने के साथ-साथ स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना से उद्योगिक संस्थानों के माध्यम से तैयार कर फल-सब्जी मण्डी में आने वाले विक्रेताओं को स्वीप नारों एवं मतदान तिथि वाले कैरी बेग्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त समिता जैन को मजदूर चौकियों पर नियमित रूप से स्वीप गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, सहायक स्वीप प्रभारी नीरज भास्कर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।