सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला के निर्देशन में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में लगवाई गई स्वीप प्रदर्शनी महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्रओं सहित आमजन की प्रशंसा पा रही है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया की प्रदर्शनी में अब तक जिला प्रशासन तथा अन्य विभागों द्वारा मतदान बढ़ाने के संदर्भ में किए गए रैली मतदाता जागरूकता अभियान हेला ख्याल सांस्कृतिक आयोजन सहित अन्य गतिविधियों के पोस्टर बैनर आदि लगाये गये है।
प्रदर्शनी के माध्यम से जिले वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। यूथ चला बूथ अभियान, सतरंगी सप्ताह आदि के पोस्टर्स आदि लगाए गए है। प्रदर्शनी का आमजन के लिए समय प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक है। इसके लिए स्वीप प्रभारी प्रतिहार ने जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति से पंचायत समिति विकास अधिकारी समय सिंह मीना को नोडल अधिकारी एवं नीरज भास्कर को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
प्रदर्शनी स्कूली बच्चे विशेष योग्यजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स भी देखने के लिए आ रहे है जो प्रदर्शनी में फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। ये प्रदर्शनी आमजन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कारगर भूमिका निभाएगी।