भजनलाल अपने जन्मदिन पर 14वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम के साथ भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है। इसके बाद अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। आगामी 15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग में आयोजित होगा। रामनिवास बाग में सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। खास बात ये रहने वाली है कि जन्मदिन के दिन भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
राज्यपाल कलराज मिश्र पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अरुण सिंह, प्रहलाद पटेल समेत प्रमुख भाजपा प्रमुख नेता शामिल होंगे।