घुशमेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित बाबा श्याम मंदिर में बाबा की फूलों से आकर्षक झांकी सजाई गई। श्रावण मास की प्रथम एकादशी पर बाबा के मंदिर में जयपुर से लाए गए फूलों से आकर्षण झांकी सजाई गई। जिसे देखने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा दर्शन करने वालों का ताता लगा।
श्याम मित्र मंडल सदस्य किशन पाटोदिया ने बताया कि एकादशी के पावन पर्व पर गुरुवार को पुजारी रामस्वरूप पाराशर महेश पाराशर के सानिध्य में श्याम बाबा का जलाभिषेक, केसर चंदन का लेप किया गया तथा फूलों से झांकी सजाई गई। सुबह से शाम तक बाबा के भजनों पर श्रद्धालु नाच गाकर आनंद उठा रहे थे। पुजारी द्वारा बाबा के श्रद्धालुओं को बाबा की मोरपंखी से झाड़ा लगाकर प्रसाद वितरण करते देखा गया। जिसके चलते श्रद्धालुओं कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। दिनभर भोले बाबा का मंदिर भोले बाबा के जयकारों के साथ श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा।