सवाई माधोपुर:- वर्तमान में भारतीय मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी के चलते सवाई माधोपुर सहित कई जिलों के रहवासियों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सहायक श्रम आयुक्त शमिता जैन ने भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर में कार्यरत/संचालित सभी प्रकार के संस्थानों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उनके प्रोजेक्ट/कार्यस्थल पर कार्यरत कार्मिकों/श्रमिकों के लिए गर्मी से बचाव के लिए विशेष उपाय करने की अपील की है ताकि श्रमिकों के स्वास्थ्य पर गर्मी का प्रभाव कम पडे़ं।
सहायक श्रम आयुक्त ने हीटवेव को ध्यान में रखतें हुए जारी अपील में इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखने की हिदायत दी है कि श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर ठंडे पेयजल की उचित व्यवस्था की जाएं। इसके साथ ही कार्य के दौरान विशेष कर 11 बजे से सांय 5 बजें तक गर्मी का असर अत्यधिक रहता है, इस दौरान व्यवस्थित रूप से छाया की व्यवस्था हो या रेस्ट दी जावे ताकि कोई कामगार बीमार ना पडे़।
इस भयंकर गर्मी में श्रमिकों को समय पर भोजन की सुविधा मिले, श्रमिकों को नियमित विश्राम के लिए अवकाश दें, विशेष रूप से गर्मी के समय में। उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए निकटतम हॉस्पिटल से संपर्क स्थापित कर श्रमिकों को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं प्रदान करें, यह सभी प्रकार के श्रमिकों/कामकारों पर लागू है, इसलिए इन दिशा-निर्देशों को अनिवार्य रूप से लागू करना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704