सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर शहर के जैन मोहल्ला निवासी तन्वी जैन को जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज अनुसंधान केंद्र (जेईसीआरसी) ने 4 जनवरी को जयपुर में 8वें दीक्षांत समारोह के दौरान एलएलबी में गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया है।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि तन्वी जैन के पिता निर्मल जैन सर्राफा व्यवसायी हैं और माता आरती बड़जात्या गृहणी है। परिवार, समाज व सवाई माधोपुर को गौरवान्वित करने पर तन्वी जैन को समाजजनों ने बधाई दी और जिनेंद्र देव से उनके उज्जवल भविष्य कामना की है।