जिले में बुधवार, 8 सितंबर को कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 1 लाख लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों, सब सेंटरों व गांवों, बडे कस्बों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस महाअभियान को सफल बनाने के लिये जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, मीडिया, स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग मांगा है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को इस महाअभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये हैं। आज मंगलवार शाम को कलेक्टर ने जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ बैठक कर इस महाअभियान को सफल बनाने तथा पंचायत समिति सदस्य, सरंपच के माध्यम से कम से कम 5000 लोगों को प्रेरित कर बुधवार को टीका लगवाने की अपील की है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी कोरोना संक्रमण पूर्ण नियंत्रण में है लेकिन विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है तथा यह भी सम्भावना जताई है कि यह सम्भावित लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी। चूंकि बच्चों के लिये अब तक टीका उपलब्ध नहीं है, उन्हें बचाने का एकमात्र रास्ता यह है कि 18 साल से अधिक आयु का प्रत्येक व्यक्ति दोनों डोज लगा ले जिससे वह न तो खुद संक्रमित होगा न ही बच्चों को संक्रमित कर पाएगा। जिला प्रमुख सुदामा, उप जिला प्रमुख बाबूलाल समेत सभी ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। कलेक्टर ने बताया कि महाअभियान में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक टीके लगाये जाएंगे। 18 साल से अधिक आयु के जिस व्यक्ति ने पहली डोज नहीं ली है, बुधवार को पहली डोज ले, इसके साथ ही पहली डोज लेने वाले लाभार्थी का निर्धारित अन्तराल पूर्ण हो गया है तो वह बुधवार को दूसरी डोज लगवाए।
कलेक्टर ने बताया कि ‘‘ मास्क लगाओ, टीकाकरण को सफल बनाओ’’ तथा ‘‘ बुध को डोज 1 लाख, मिलकर करेंगे जिले से कोरोना साफ’’ को पूर्ण सफल बनाने के लिये चिकित्सा विभाग ने जिलेभर में 476 टीमें गठित की हैं। जिले के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन व संसाधन उपलब्ध है। अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कार्मिक, एएनएम, आशा, सुपरवाइजर्स द्वारा लोगों से संपर्क किया जा रहा है। सवाई माधोपुर शहर में 32 , सवाई माधोपुर ग्रामीण में 120, गंगापुर सिटी शहर में 20, गंगापुर सिटी ग्रामीण में 61, खण्डार ब्लॉक में 60, बामनवास ब्लॉक में 120 एवं बौली ब्लॉक में 64 टीम नियुक्त की है। सवाई माधोपुर शहर को 10 हजार डोज, सवाई माधोपुर ग्रामीण को 20 हजार, गंगापुर सिटी शहर को 7 हजार, गंगापुर सिटी ग्रामीण, खण्डार ब्लॉक और बामनवास ब्लॉक को 15-15 हजार एवं बौली ब्लॉक को 18 हजार डोज आवंटित हुई है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को प्रेरित किया गया है कि वे अन्य जिलों की भांति 1 लाख डोज के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं, टीकाकरण के लिए क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें, साथ ही टीकाकरण के साथ उसकी एंट्री ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान की बेहतर मॉनिटंरिंग के लिये सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने अधिकारियों को कार्य क्षेत्र आवंटित किए हैं। वे स्वयं सवाई माधोपुर ब्लॉक सम्भालेंगे। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी को बामनवास ब्लॉक, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीना को गंगापुर सिटी ब्लॉक, खण्डार बीसीएमओ डॉ. कुलदीप मीना को खण्डार ब्लॉक , बौंली बीसीएमओ डॉ. श्याम लाल मीना को बाैंली ब्लॉक के लिये, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र शर्मा को सवाई माधोपुर ब्लॉक एवं शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद शर्मा को सवाई माधोपुर शहर के लिये मॉनिटरिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ आरएस चौहान, यूआईटी सचिव महेन्द्र कुमार मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा भी उपस्थित रहे।