सीएससी चौथ का बरवाड़ा के अधीन आने वाले 85 शिक्षक व शिक्षिकाओं को कोविड-19 की दूसरी डोज लगाई गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा सीएससी चौथ का बरवाड़ा के अधीन आने वाले विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों शिक्षिकाओं ने प्रातः 10 बजे से कोविड-19 से बचने के लिए दूसरी डोज लगवाई।
एसीबीईओ चैथ का बरवाड़ा ब्रज लाल मीणा ने बताया सीएससी चौथ का बरवाड़ा के अधीन आने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 85 शिक्षक व शिक्षिकाओं के दूसरी चरण की कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है। डोज लगने के पश्चात किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट किसी भी शिक्षक व शिक्षिकाओं के देखने को नहीं मिला। इसी प्रकार का टीकाकरण भगवतगढ़ कुस्तला व शिवाड़ केंद्रों पर भी लगवाया गया। टीकाकरण करवाने वाली शिक्षिकाओं ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक महामारी है, जिसके बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।