सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक किशोर को लावारिस घूमता देख आरपीएफ ने बालक को रेस्क्यू किया एवं चाइल्डलाइन टीम को सूचना दी। सूचना पर चाइल्डलाइन के कोर्डीनेटर हरिशंकर बबेरवाल एवं जितेन्द्र चौधरी ने स्टेशन पहुँचकर किशोर को अपने संरक्षण में लिया।
इसके बाद डीडी एन्ट्री करवाकर किशोर को चाइल्डलाइन कार्यालय पर लेकर आए। काउन्सलर लवली जैन ने बालक से परामर्श किया। परामर्श के दौरन बालक ने बताया कि वो इन्द्रगढ़ का रहने वाला है और घर से गुस्सा होकर ट्रेन में बैठकर सवाई माधोपुर आ गया।
बालक से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों को चाइल्डलाइन ने सूचना दी। सूचना के बाद किशोर के परिजन सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां चाइल्डलइान के दशरथ बैरवा एवं हनुमान सैनी के द्वारा किशोर और परिजनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
दस्तावेजों की जांच के बाद समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग, सदस्य अंकुर गर्ग, ज्योति शर्मा, बाबलाल राजोरा एवं युवराज चौधरी के आदेश पर चाइल्डलाइन टीम ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।