राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को किया गया। संग्रहालय प्रभारी वैज्ञानिक मोहम्मद युनूस खान ने जानकारी देते हुए इस दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के 40 प्रतिभागियों को दो समूहों में रखा गया, जिनके नाम ‘हरित युवा’ एवं ‘हरित शावक’ रखे गये थे।
इस दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की कलाएं जैसे – चित्रकला, कोलाज, पॉटरी मेकिंग, स्विरल आर्टए मॉडल मेकिंगए पॉटर शो इत्यादि सिखाई गई। इसके अतिरिक्त प्रिजर्वेशन एंड कन्जर्वेशन ऑफ बायोलॉजिकल स्पेसिमेंस, योगा क्लासेज, लेक्चर्स ऑन डिफरेंट टॉपिक्स जैसे-कैमरा ट्रैपिंगए जल संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण हेतु आम जन की भागीदारी एवं पर्यावरण जागरूकता इत्यादि विषय पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
समापन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिभावकों के समक्ष संग्रहालय द्वारा प्रदान किए गए विषय पर ‘हरित शावक’ समूहों ने पॉवरपाइन्ट प्रजेन्टेशन दिया। इसी प्रकार ‘हरित युवा’ समूहों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये तथा प्रतिभागियों द्वारा बनाई गयी आर्ट एवं क्राफ्ट्स की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2024 को प्रदान किये जाएंगे।