सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरों सवाई माधोपुर द्वारा ग्राम दुब्बी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में आमजन को शतप्रतिशत मतदान करने की जानकारी दी गई।
संगोष्ठी में ग्रामवासी एवं विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया संगोष्ठी में फील्ड आउटरीच ब्यूरो के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में सबसे बडी ताकत वोट की ताकत है इसे इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि स्वयं मतदान करें और अपने परिजनों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान का प्रतिशत बढे। इसके लिए हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र का होना आवश्यक है। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवाओं को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अंकित कराने की अपील की।
कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित ग्रामीणजन एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना विधान सभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गई।